समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Jharkhand: अब CBI कोर्ट जायेंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, तारा शाहदेव के खिलाफ देंगे गवाही!

Jharkhand: Chief Minister Hemant will go to CBI court, will testify against Tara Shahdev!

रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल हसन ने सीएम को बनाया है गवाह

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

सीबीआई ने पूर्व राष्ट्रीय शूटर तारा शाहदेव और रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल हसन के धर्मांतरण मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सीबीआई की विशेष अदालत ने समन भेजा है। तारा शाहदेव और रंजीत कोहली के धर्म परिवर्तन, यौन उत्पीड़न और दहेज प्रताड़ना का चर्चित मामला है, इसी केस में सीबीआई ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गवाह बनाया है। रंजीत कोहली यानी रकीबुल हसन इस मामले में लंबे समय से जेल में बंद है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गवाह बनाने की अर्जी रंजीत कोहली की ओर से दी गयी है। रंजीत के वकील द्वारा पेश की गयी यह अर्जी सीबीआई के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में मंजूर कर ली गयी है। अभियोजन की ओर से 26 गवाहों की गवाही पूरी होने के बाद अदालत की ओर से रंजीत कोहली को सूची देने का आदेश दिया गया था। जिसमें उसने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी शामिल कर लिया है। दरअसल, रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल हसन के घर के एक आयोजन में हेमंत सोरेन तब शामिल हुए थे जब वह विपक्ष के नेता थे। इसी आयोजन को आधार बनाकर रंजीत कोहली ने हेमंत सोरेन का नाम गवाह के रूप में दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि गवाह के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तारा शाहदेव के बारे में, उसके स्वभाव के बारे में या कोई अन्य जानकारी सीबीआई कोर्ट को देने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: रामगढ़ पूरे देश में अव्वल, हेल्थ एंड न्यूट्रिशन में सबको छोड़ा पीछे, नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में दूसरा

Related posts

Delhi Narela Fire: नरेला में प्लास्टिक फैक्टरी में लगी भीषण आग, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर, 24 घंटे में दूसरी घटना

Sumeet Roy

CM हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी को पत्र लिख राज्य के लिए अनुशंसित राशि रिलीज करने का किया आग्रह

Manoj Singh

सुपरस्टार Rajinikanth ने लॉन्च किया नया सोशल मीडिया ऐप Hoote, जानिए इसकी खासियत

Manoj Singh