न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ‘मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना’ के असाध्य रोग की मरीज श्रीमती रोयलेन होरो ( ग्राम टेंगरातुकु दारीबेड़ा, थाना जलडेगा, जिला सिमडेगा) को इलाज़ हेतु एक लाख रुपए का चेक सौंपा। श्रीमती रोयलेन के पति संतोष होरो ने चेक प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री ने बच्ची एवलिन केरकेट्टा की बेहतर चिकित्सा के लिए उसकी माता श्रीमती अंजना केरकेट्टा और पिता प्रमोद केरकेट्टा (ग्राम गोतरा खमन टोली, सिमडेगा) को भी ‘मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना’ के तहत एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया। इस मौके पर विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: प्रवासी मजदूरों को राज्यभर में ‘श्रम विश्राम-गृहों’ की बड़ी सौगात, चतरा में श्रममंत्री का बड़ा ऐलान