न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने दो दिनों के दौरे पर सोमवार को साहिबगंज पहुंच गये हैं। पतना में जिला प्रशासन द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पतना प्रखंड स्थित तलबड़िया फुटबॉल मैदान में मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के लिए अस्थायी हेलीपेड बनाया गया था। हेमंत सोरेन यहां से धरमपुर स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। जहां बरहेट विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उनकी समस्याओं को सुना। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम धरमपुर स्थित आवास में करेंगे।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: वनोपज को बाजार और आदिवासी समाज की आजीविका देने के लिए सिमडेगा से पायलट प्रोजेक्ट प्रारंभ