न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिमडेगा निवासी 14 वर्षीय बच्ची के साथ किये गये अमानवीय व्यवहार को गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने उपायुक्त सिमडेगा और झारखंड पुलिस को मामले में एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने, बच्ची को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, बच्ची की सकुशल राज्य वापसी, उसे शिक्षा तथा सरकारी योजनाओं से जोड़ते हुए सूचित करने का आदेश दिया है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग और हरियाणा सरकार से अनुरोध किया कि वे इस मामले को गंभीरता से लें और बच्ची को झारखंड वापस लाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
.@JharkhandPolice मामले में एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई करते हुए सूचित करें।
जानकारी के अनुसार बिटिया सिमडेगा से है।@dc_simdega बिटिया को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराते हुए राज्य वापसी तथा उसे शिक्षा तथा सरकारी योजनाओं से जोड़ते हुए सूचित करें।@JobaMajhi जी कृपया संज्ञान लें। https://t.co/BdAmbYR6hY— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) February 8, 2023
बता दें, सिमडेगा निवासी इस 14 वर्षीय बच्ची को घरेलू काम कराने के लिए गुरुग्राम ले जाया गया। जहां उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। डंडे और गर्म चिमटे से मारने और जलाने का अमानवीय कृत्य उस मासूम के साथ किया गया। यह खबर जैसे ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संज्ञान में आयी, उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए सिमडेगा उपायुक्त को आवश्यक निर्देश दिये और हरियाणा सरकार के साथ राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग से भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: राज्यपाल ने एक बार फिर विधेयक लौटाया, वित्त विधेयक पर गंभीरतापूर्वक समीक्षा की दी सलाह