समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Jharkhand: सीएम हेमंत का ऐलान- राज्य में मरीजों के लिए जल्द शुरू होगी एयर एंबुलेंस सुविधा

Jharkhand: CM Hemant announced – Air ambulance facility for patients in the state soon

नेफ्रो क्रिटिकल केयर सम्मेलन-2023 का उद्घाटन

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने को लेकर राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। राज्य में मरीजों के लिए जल्द एयर एंबुलेंस की सुविधा बहाल की जाएगी। यह सुविधा आमजनों को सरकारी दर पर उपलब्ध करायी जाएगी। बेहतर इलाज के लिए मरीजों को देश के किसी भी कोने में स्थापित अस्पताल में जाना हो तो वे एयर एंबुलेंस की सुविधा ले सकते हैं। मुख्यमंत्री शनिवार को रांची के जिमखाना क्लब में प्रथम नेफ्रो क्रिटिकल केयर सम्मेलन-2023 का उद्घाटन कर रहे थे।

इस मौके पर सीएम हेमंत ने कहा कि राज्य के मेडिकल सर्किटों को एक-दूसरे से जोड़ने करने का काम किया जा रहा है। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी जरूरतमंद मरीजों को जेनेरिक मेडिसिन उपलब्ध कराया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में अभी भी कई कई चीजें हैं, जिन पर काम किया जाना बाकी है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की मौजूदगी में कार्य करें, यह हमारी प्राथमिकता है।

स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ेंगे अजीम प्रेमजी

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के कई हिस्सों में स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले अजीम प्रेमजी भी हमारे साथ जुड़ने वाले हैं। राज्य सरकार ने अजीम प्रेमजी को 300 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई है, जहां स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज भी स्थापित किया जायेगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र में सेवा देने वाले अपोलो सहित कई संस्थान हैं, जिनकी सेवा झारखंड में लेने निमित्त राज्य सरकार कार्य योजना बना रही है। जिससे राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र को बल मिलेगा।

इस अवसर पर नेफ्रोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार, डॉ. घनश्याम सिंह, डॉ. अशोक कुमार बैद्य, डॉ. तापस कुमार साहू, डॉ. प्रदीप कुमार भट्टाचार्य, डॉ. आरके शर्मा, डॉ. राश कुजूर एवं कई जाने-माने विशेषज्ञ डॉक्टर्स उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:  Jharkhand: राज्य में गोमुक्तिधाम का शिलान्यास हमारी संस्कृति के काफी करीब – बादल

Related posts

Karnataka: हिजाब मामले के बाद अब Bajrang Dal कार्यकर्ता की हत्या से बढ़ा तनाव, स्कूल-कॉलेज बंद

Sumeet Roy

बेगूसराय: पुलिस लाइन स्थित बैरेक के पीछे नर कंकाल मिलने से मचा हड़कंप, खून से सने टीशर्ट में हड्डी लिपटे पाए गए

Manoj Singh

NASA DART Mission: क्षुद्रग्रह से महाटक्कर के लिए नासा का अंतरिक्ष यान तैयार, मंगलवार सुबह एस्टेरॉयड से टकराएगा स्पेसक्राफ्ट

Manoj Singh