झारखंड के सीएम चम्पाई सोरेन ने परिवार के साथ की मतदान, कहा- मजबूती से आगे बढ़ रहा महागठबंधन

चाईबासा लोकसभा सीट के लिए आज मतदान किया जा रहा है. जहां इस लोकतंत्र के महापर्व में अपने मत का इस्तेमाल करने के लिए मतदाताओं की लंबी कतार सुबह से ही मतदान केंद्र में नजर आ रही है.  वहीं राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन जिलिंगगोड़ा स्थित अपनी आवास से अपनी पत्नी एवं पूरे परिवार के साथ उत्क्रमित मध्य विद्यालय मतदान संख्या 220 में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस मतदान केंद्र में कुल 695 मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

इसे भी पढें: Jharkhand: 9.00 तक चार सीटों पर 11.77 प्रतिशत मतदान, सबसे ज्यादा सिंहभूम में 12.67 प्रतिशत