Jharkhand: रांची के ऐतिहासिल रथमेला में सीएम चम्पाई सोरेन आमंत्रित

Jharkhand: CM Champai Soren invited to the historic Rath Mela in Ranchi

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन से शुक्रवार को बूटी रोड, मोरहाबादी, रांची स्थित आवास में जगन्नाथपुर मंदिर धुर्वा रांची के प्रथम सेवक-सह-मंदिर न्यास समिति के सदस्य ठाकुर सुधांशु नाथ शाहदेव एवं सेवक अमरदीप कौशल ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को उन्होंने आगामी 7 जुलाई को आयोजित होने वाले ऐतिहासिक जगन्नाथपुर मंदिर रथयात्रा महोत्सव में सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रित किया।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: harkhand: किसानों के 2 लाख रुपये तक के ऋण होंगे माफ, सरकार का बड़ा ऐलान