न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने वीडियो जारी कर झारखंड में जमीन के घोटाले पर फिर एक बार हमला बोला है। इस बार उन्होंने आईएसएस छवि रंजन के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भी हमला बोला है। रांची में जमीन घोटाले का जिक्र करते हुए बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन को नसीहत भी दी है। आइए देखिये बाबूलाल मरांडी ने अपने ट्वीट में क्या कहा है।
‘मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी,
आँखें खोलिये और ग़ौर से देखिये। देखिये कैसे ज़मीन महघोटालेबाज आईएएस छवि रंजन के नेतृत्व में पुलिस की ताक़त का दुरुपयोग के बल पर टेंट लगाकर कर रात में भी ज़मीन क़ब्ज़ा करवाया जाता था।
ईडी की कारवाई के बाद ज़मीन क़ब्ज़ा जुल्म से पीड़ित हुए लोग अब ऐसी सैकड़ों तस्वीरें थोक के भाव एजेंसी और मीडिया को भेज रहे हैं। ये तस्वीरें आपके राज में राँची ज़मीन लूट पाप की कहानी खुद कह रहे हैं।
इसके बाद भी आप जाँच और कार्रवाई नहीं करेंगे तो इस पाप के जुर्म में आपको जेल जाने से कौन बचायेगा?
मेरी बातों को गंभीरता से लीजिये। इस महापाप के दोषी उन प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करिये, जिन्होंने पैसों के लालच में आपकी नाक के नीचे आपकी नाक काटने का काम किया है।
उन्हें सजा दीजिये। हो सकता है आपके प्रायश्चित करने से आपका पाप थोड़ा कट जाये। बाक़ी आपकी मर्ज़ी।‘
यह भी पढ़ें: Jharkhand: अवैध खनन में आने वाली है अब किसकी मुसीबत! सीएम समेत परिवार के कागज ले गया है ईडी