झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा सोमवार को बाल संप्रेक्षण गृह पहुंचे और वहां रह रहे बच्चों से मुलाकात की। बाल कैदियों से बातें भी की और उनकी समस्याओं को भी सुना। चीफ जस्टिस ने बच्चों के क्लास रूम को भी देखा। मुख्य न्यायाधीश ने सभी वार्ड ,रसोई घर और लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया। बच्चों ने उन्हें अपनी बनाई पेंटिंग भी दिखाई। इस पेंटिंग में एक पेंटिंग मुख्य न्यायाधीश की भी थी। वह पेंटिंग मुख्य न्यायधीश को भेंट की गयी। मुख्य न्यायाधीश जब बाल संप्रेक्षण गृह पहुंचे तो बच्चों ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। उनके स्वागत में बच्चों ने स्थानीय भाषा में स्वलिखित देशभक्ति गीत भी सुनाया। बच्चों के अलावा प्रधान न्यायिक दंडाधिकारी और स्टेशन हाउस मास्टर से जानकारी ली।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें:WC 2023 के बाद आईसीसी ने चुनी विश्व कप की सर्वश्रेष्ठ टीम, रोहित शर्मा कप्तान, टीम में छह भारतीय