न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम से गहराई से पूछताछ के लिए 5 दिनों की रिमांड मिली है। ईडी ने विशेष कोर्ट से पूछताछ के लिए 10 दिनों की रिमांड पर देने का अनुरोध किया। लेकिन रिमांड 5 दिनों की ही मिल सकी। ईडी ने वीरेन्द्र राम को विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में ईडी ने पेश था। रिमांड पर लेने को लेकर दोनों पक्षों में बहस हुई। जिसके बाद कोर्ट ने ईडी को वीरेंद्र राम को पांच दिनों की रिमांड की इजाजत दी। अदालत में पेश किये जाने से पहले वीरेंद्र राम का सदर अस्पताल में मेडिकल कराया गया।
बता दें, वीरेंद्र राम को बुधवार को देर रात ईडी ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किये जाने के बाद ईडी के जोनल कार्यालय में भी उससे पूछताछ की गई। गिरफ्तार किये जाने से पहले दो दिनों तक वीरेंद्र राम के 24 ठिकानों पर लगातार ईडी की छापेमारी की गयी जिसमें अकूत सम्पत्ति को ईडी ने अटैच भी किया। ईडी की रिमांड अवधि के दौरान वीरेंद्र राम के परिजन और उनके वकील से मुलाकात करने की अदालत ने इजाजत दी।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: High Court ने ED से मांगा जवाब, साइबर क्राइम रोकने के लिए अब तक किया क्या?