UG Semester 4: 90% छात्रों के फेल होने को लेकर झारखण्ड छात्र मोर्चा ने Ranchi University के मुख्यालय पर जड़ा ताला

Ranchi university

झारखण्ड छात्र मोर्चा Ranchi University समिति ने छात्र हित के विभिन्न मांगो को लेकर रांची विश्वविद्यालय के मुख्यालय पर जड़ा ताला ।
मांगे निम्न हैं:

1.छात्र हित में सेमेस्टर 4 के 90% लगभग बच्चे अनुतीर्ण हुए उन्हें पास किया जाय ।
2.यूजी सेमेस्टर 5 की जब तक सिलेबस पूरा नही हो जाता तब तक सेमेस्टर 5 की परीक्षा तिथि को बढ़ाया जाए।
3.महाविद्यालयों में अनावश्यक परीक्षा सेंटर देकर कक्षा को बाधित न किया जाय ।
4.यूजी सेमेस्टर 4 के परीक्षा परिणाम किए बगैर यूजी सेमेस्टर का मिड सेम की परीक्षा ली गई जो बिल्कुल गलत हैं।उसे निरस्त किया जाए।
5.एक अथवा दो पेपर के परीक्षा शुल्क (बाकलोग) को कम किया जाए ।वर्तमान में 700/– लिया जाता हैं,उसे पर पेपर के हिसाब से लिया जाए।
6.परीक्षा विलंब शुल्क को कम किया जाए।

परीक्षा नियंत्रक मौके पर पहुंचे एक एक कर मांगो को सुना पहले मांग पर सभी छात्रों से प्रतिवेदन मांगा और 8 दिनों का समय मांगा रिजल्ट सुधारने के लिए साथ ही कहा रिजल्ट में संशोधन जब तक नहीं हो जाता तब तक परीक्षा की तिथि एवम् परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि दोनो को बढ़ाने की बात मौके पर किया। इस पर जेसीएम रांची विश्वविद्यालय के अध्यक्ष अमन तिवारी ने कहा कि उक्त मांगे 8 दिनों पर पूरी नहीं होगी तो जेसीएम विश्वविद्यालय में अनिश्चितकालीन ताला बंदी की जाएगी जिसकी जिम्मेदर विश्वविद्यालय प्रशासन होगी। मौके पर जेसीएम के विश्वविद्यालय सचिव असद फेराज टिंकू ने कहा आए दिन विश्वविद्यालय हमारे मांगों को अनदेखा करती हैं जिससे विवश होकर हमें आंदोलन करने को विवश किया जाता है।

तालाबंदी में छात्र मोर्चा अध्यक्ष अमन तिवारी, सचिव असद फेराज टिंकू,संगठन सचिव इरफान अहमद, उपाध्यक्ष अमन ठाकुर,उपाध्यक्ष अतिकुर रहमान,संयुक्त सचिव कासिफ रज़ा, कृष्णा कुमार,तनवीर,बबिता लामा,प्रियंका टोप्पो, अरशी परवीन,पुष्पा कुमारी,तन्नू कुमारी,नीतीश कुमार आदि सैकड़ों छात्र मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें: झारखंड के कई CO और बंदोबस्‍त पदाधिकारी का तबादला, यहां देखें लिस्‍ट