Cryptocurrency Fraud: ऑनलाइन ठगी को लेकर सीआईडी के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीआईडी ने क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड का खुलासा किया है। इस सिलसिले में महाराष्ट्र से एक गिरफ्तारी भी हुई है। जिस मामले में यह गिरफ्तारी हुई है, वह धनबाद के एक युवक के साथ करोड़ों रुपयों की ठगी से जुड़ा हुआ है। ठगी के लिए फर्जी शेल कंपनी बनाने के साथ हनी ट्रैप का सहारा लिया गया था। साइबर ठग बैनो कॉइन.org नाम की वेबसाइट बनाकर फर्जी तरीके से क्रिप्टो करेंसी में पैसे बढ़ाकर लोगों के साथ ठगी करते थे। मामले का आरोपी ताइवान में नॉकरी करता था। पैसे इंडियन अकाउंट में डाले जाते थे और विदेशी साठ-गांठ से इस ठगी को अंजाम दिया जा था। इस ठगी में पूर्व बैंक कर्मी भी शामिल थे। यह ठगी का रैकेट चीन से चलाया जा रहा था।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: रद्द हो सकता है सीएम गहलोत का नामांकन! हलफनामे में नहीं किया दो संगीन अपराधों का जिक्र नहीं!
Cryptocurrency Fraud