Jharkhand News: PIL मैनेज करने को लेकर पैसों की लेन-देन के चर्चित मामले में अभियुक्त बनाये गये अधिवक्ता राजीव कुमार (Rajiv Kumar) और कारोबारी अमित अग्रवाल (Amit Agarwal) पर ईडी कोर्ट ने आरोप गठित कर दिया है। ईडी की अदालत में सुनवाई और आरोप गठन के समय दोनों अभियुक्त उपस्थित थे। सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से जहां अधिवक्ता शिव कुमार उर्फ काका ने बहस की. राजीव कुमार के पक्ष में शंभू अग्रवाल ने दलीलें दीं। व्यवसायी अमित अग्रवाल के अधिवक्ता विद्युत चौरसिया थे।
बता दें, इस मामले में 19 अप्रैल ईडी कोर्ट दोनों अभियुक्तों की डिस्चार्ज पिटीशन खारिज कर दी थी। इससे पहले भी ईडी की विशेष कोर्ट से 6 अप्रैल को दोनों की डिस्चार्ज पिटीशन खारिज हो चुकी थी। इसके साथ ही 27 अप्रैल यानी आज का दिन अभियुक्तों पर चार्ज शीट के लिए निर्धारित कर दिया था।19 अप्रैल को हुई सुनवाई के दौरान दोनों अभियुक्त उपस्थित नहीं थे, लेकिन आज दोनों अभियुक्तों की उपस्थिति में आरोप गठन किया गया।
बता दें, कोलकाता पुलिस ने 31 जुलाई, 2022 को लगभग 50 लाख नकद के साथ अधिवक्ता राजीव कुमार को गिरफ्तार किया था। बताया गया कि यह पैसा राजीव कुमार को एक मामला ‘मैनेज’ करने के लिए दिया गया था। पैसों के साथ गिरफ्तारी के बाद उनके खिलाफ ईडी ने मनी लाउंड्रिंग का मामला दर्ज किया था। अमित अग्रवाल को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया था।
यह भी पढ़ें: एक ही केस में झारखंड HC के दो अलग -अलग आदेश पर SC ने जताई नाराजगी
Jharkhand News