चम्पाई सोरेन सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है। हेमंत सोरेन की सरकार गिरने के बाद चम्पाई सोरेन ने सरकार बनायी है। जिसको सोमवार को विधानसभा में विश्वासमत हासिल करना था और उसने यह विश्वासमत हासिल कर लिया। विश्वासमत के पक्ष में 47 और विपक्ष में 29 मत पड़े। मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के सम्बोधन के बाद विश्वासमत पर मत विभाजन करवाया गया। जिसमें चम्पाई सोरेन ने हासिल कर लिया।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस- झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें Jharkhand: घोटाला साबित हुआ तो राजनीति छोड़ दूंगा, साबित करें जमीन मेरे नाम पर है, विधानसभा में विपक्ष पर हेमंत सोरेन का हमला