Champai Soren Jharkhand: झारखंड की राजनीतिक हलचलों के बीच झारखंड विधायक दल नेता चुने गये झामुमो विधायक चम्पाई सोरेन को राजभवन से आज शाम 5.30 बजे का मिलने का समय मिल गया। चम्पाई सोरेन राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। इससे पहले चम्पाई सोरेन ने पत्र लिखकर राजभवन से मिलने का समय मांगा था। विधायक दल के नेता चम्पाई सोरेन ने गुरुवार को राज्यपाल को लिखे पत्र में दावा किया कि उनके पास 47 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल राज्य में उपस्थित राजनीतिक अस्थिरता और भ्रम की स्थिति को दूर करने का आग्रह किया था।
Champai Soren को राजभवन से 5:30 बजे का मिला समय, चम्पाई सरकार बनाने का दावा करेंगे पेश@JmmJharkhand @ChampaiSoren #ChampaiSoren #ChampaiSorenNews #HemantSoren #JharkhandCM #JharkhandNewCM #JharkhandPolitics #JharkhandPoliticalCrisis #Jharkhand #Samacharplus pic.twitter.com/1dZ3Aw7agt
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) February 1, 2024
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: 31 जनवरी की रात से बिना सरकार के है झारखंड, क्या सोच रहे हैं राज्यपाल !
Champai Soren Jharkhand