Jharkhand Chaibasa Doda: चाईबासा पुलिस ने टेबो थाना क्षेत्र स्थित नदी के किनारे से 2100 किलो डोडा बरामद किया है. बरामद डोडा की बाजार कीमत 3.15 करोड़ बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चाकी नदी के किनारे जंगल झाड़ियों के बीच 83 प्लास्टिक के बोरे में डोडा बरामद किया है. बताया जा रहा है कि डोडा को दूसरे जगह भेजने के उद्देश्य से जमा किया गया था.
ये भी पढ़ें: Bihar के औरंगाबाद में सड़क हादसे में 5 दोस्तों की मौत से मचा हड़कंप, CM Nitish Kumar ने जताया दुख