Jharkhand Central University: केंद्रीय विश्वविद्यालय रांची के कैंपस में सोमवार रात छात्रों ने खूब हंगामा किया। रात के खाना में मरा हुआ चूहा मिलने पर छात्र भड़क उठे और कैंपस के अंदर हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए। छात्रों का आरोप है कि मेस के खाना में रोजाना कीड़ा चूहा मिलता है। घटिया खाना छात्रों को परोसा जाता है। सोमवार को रात के खाना में आलू-सोयाबीन की सब्जी दी गई जिसमें मरा हुआ चूहा था। इसमें से कुछ छात्र शाकाहारी है, उनका धर्म भ्रष्ट कर दिया गया। मेस में फूड सेफ्टी के मानक का पालन नहीं होता है।
ये भी पढ़ें: झारखंड में IPS, DSP के ट्रांसफर पोस्टिंग के रैकेट का हुआ खुलासा, पुलिस ने 5 को किया गिरफ्तार
Jharkhand Central University