समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड दुमका फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Jharkhand cash case: विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी पहुंचे ईडी ऑफिस, पूछताछ शुरू

image source : social media

Jharkhand cash case: रांचीः झारखंड सरकार गिराने की साजिश केस में कांग्रेस से निलंबित विधायक इरफान अंसारी और राजेश कच्छप से ईडी पूछताछ कर चुकी है. अब ईडी तीसरे आरोपी विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी (Naman Bixel Kongadi) से आज बुधवार को पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस पहुंचे. वह करीब 11:30 बजे ईडी (ED) के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित हुए. जहां उनसे पूछताछ की जा रही है .

गौरतलब है कि इससे पहले जनवरी महीने में नमन को एजेंसी ने पूछताछ के लिए बुलाया था (Jharkhand cash case). लेकिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर नमन एजेंसी के दफ्तर नहीं पहुंचे थे. इसके बाद ईडी ने उन्हें दूसरा समन भेजा, जिसमें 8 फरवरी यानी आज ईडी दफ्तर में उपस्थित होना को कहा गया था.

बता दें कि 30 जुलाई 2022 को कांग्रेस के तीनों विधायक एक साथ 48 लाख नकदी के साथ पकड़े गए थे.(Jharkhand cash case). तब अरगोड़ा थाने में बेरमो विधायक अनूप सिंह ने जीरो एफआईआर दर्ज कराया था. इसी आधार पर तीनों विधायकों को बंगाल पुलिस ने जेल भेज दिया था. अनूप सिंह ने आरोप लगाया था कि विधायकों ने उन्हें 10 करोड़ रुपये देने का प्रलोभन दिया था. इसके साथ ही कांग्रेस का साथ छोड़ने पर स्वास्थ्य मंत्री पद देने की बात कही थी.

 ये भी पढ़ें : सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, ऐसे बची 5 लोगों की जान

 

Related posts

Jharkhand: जमशेदपुर में कचड़े में लगी भीषण आग, वीडियो में दिख रहा भयावह मंजर

Pramod Kumar

Jharkhand: कांके विधायक समरी लाल की विधायकी संकट में, राज्यपाल ने मामला चुनाव आयोग को सौंपा

Pramod Kumar

Congress Expelled Four Leader: अनुशासनहीनता मामले में कांग्रेस के चार नेता छह साल के लिए पार्टी से निलंबित

Manoj Singh