झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार शाम चार बजे राज्य कैबिनेट की बैठक होगी। मंत्रिपरिषद् की बैठक धुर्वा स्थित झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन ) के मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी। कैबिनेट की यह बैठक कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण है। हेमंत सोरेन सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘मंईयां सम्मान योजना’ पर भी सबकी नजर टिकी हुई है। दरअसल, कुछ अनिमितताओं और फर्जीवाड़े की खबरों के बीच सरकार ने फिलहाल योजना के लाभार्थियों के खातों में पैसे नहीं डाले हैं। सरकार का कहना है कि सही लाभार्थियों का आकलन कर लेने के बाद लाभार्थियों के खातों में पैसा डाला जायेगा। इतना ही नहीं, सरकार की कुछ अन्य योजनाओं के लाभार्थियों के खातों में भी पैसे नहीं आ रहे हैं। विशेषकर वृद्धा पेंशन के लाभार्थी खातों में पैसा नहीं आने के कारण परेशान है। कई लाभार्थी तो बैंकों के भी चक्कर लगा रहे हैं। ये खबरें भी राज्य सरकार के लिए चिंताजनक हैं। अब यह देखना है कि कैबिनेट की बैठक में सभी लाभार्थियों के लिए कोई अच्छी खबर आती है कि नहीं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: साइकिल से महाकुंभ! पिता-पुत्री दिल्ली से 675 किमी प्रयागराज पहुंचे, 1750 किमी दूर बेंगलुरू से पहुंचेंगे नंदी