Jharkhand Cabinet: झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक की अध्यक्षता सीएम हेमंत सोरेन ने की. इसमें 18 प्रस्ताव पारित किए गए. बैठक के दौरान स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
आज की कैबिनेट की बैठक में दुमका एयरपोर्ट से क्षेत्रीय संपर्कता की नियमित उड़ानों के लिए सीएनएस एटीएम की सेवा के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ समझौता करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई. राज्य कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने की स्वीकृति दी गई. पारा मेडिकल जिला स्तरीय नियमावली बनाने की स्वीकृति दी गई.