झारखंड कैबिनेट की बैठक में 37 प्रस्तावों पर लगी मुहर

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई. जिसमें 37 प्रस्ताव पारित किये गये. -झारखंड कार्यकारिणी नियमावली में संशोधन -डीएसपी एक्ट को छोड़कर सभी मामलों को कैबिनेट विभाग देखेगा. -मानसून सत्र की पूर्व मंजूरी -विधायक इंद्रजीत महतो के इलाज पर हुए खर्च को घंटों बाद मंजूरी दे दी गई। -मानकी मुंडा ग्राम प्रधान को मिलने वाली राशि में बढ़ोतरी मुख्यमंत्री अस्पताल कायाकल्प योजना के दिशा-निर्देशों को मंजूरी -एमजीएम अस्पताल में 2 संविदाकर्मियों को नियमित किया गया -नर्सिंग परीक्षा नियमों में संशोधन -मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य योजना के दिशा-निर्देशों को मंजूरी कोडरमा चाईबासा में 100 बेड वाले मेडिकल कॉलेज के लिए पद सृजन की स्वीकृति. -झारखंड नंबर की सेवा नियमावली में संशोधन -जिला योजना अनावध नियम में संशोधन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *