Jharkhand Cabinet: हेमंत कैबिनेट की बैठक में आज 35 फैसले लिये गये। 10 से ज्यादा प्रस्ताव को आज ऊर्जा विभाग से मंजूरी दी गयी है। प्राथमिक स्कूलों में सहायक आचार्य के पदों पर भर्ती को भी कैबिनेट की मंजूरी मिल गयी है, वहीं पुलिस विभाग में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन के लिए बनी कमेटी में संशोधन किया गया है। उसी तरह से अब उग्रवादी-आंतकी हमले में अचल-चल संपति के नियमावली में संशोधन किया गया है।
Jharkhand Cabinet में एजेंडों पर लगी मुहर
- ऊर्जा विभाग के तहत पावर संचरण की नयी योजनाओं के क्रियान्वयन को मंजूरी
- कर्मचारियों के कार्यभारित सेवा अवधि की गणना कर सेवा उपदान और पेंशन का लाभ
- अमीन संवर्ग सेवा संशोधन नियमावली को मंजूरी
- उग्रवादी, आतंकी हमले में चल-अचल संपत्ति के नुकसान पर अनुदान राशि में संशोधन, जिसके तहत अब सांप्रदायिक हिंसा में चल-अचल के नुकसान पर भी मुआवजा दी जायेगी।
- अग्निशमन सेवा नियमावली में संशोधन
- राजीव पर्यटन समिति के पुनर्गठन को मंजूरी। अब सचिव पर्यटन की अध्यक्षता में गठित होगी कमेटी
- परिवहन कर्मी से राज्य कर्मी में समायोजन हुए कर्मचारी को पेंशन आदि का लाभ मिलेगा।
- प्रारंभिक स्कूलों के लिए नियुक्ति होने वाले सहायक आचार्य की नियुक्ति नियमावली को कैबिनेट की मंजूरी मिली
- नेतरहाट पर्यटन प्राधिकार के गठन को मंजूरी। पर्यटन की सुविधा को विकसित किया जायेगा। अतिक्रमण हटा
- झारखंड स्वास्थ्य क्षेत्रीय कार्यकर्ता नियुक्ति नियमावली को मंजूरी
- गुरूजी स्टूडेंट कार्यक्रम को लेकर कैबिनेट की मंजूरी
- पुलिस विभाग में आउट आफ टर्न प्रमोशन के लिए बनी कमेटी में संशोधन। प्रमोशन की कमेटी में पूर्व की भांति डीजीपी ही चेयरमैन रहेंगे, लेकिन मेंबर में बदलाव किया गया है। दो सीनियर अफसरों को मेंबर बनाया गया है, आईजी पुलिस ह्यूमन राइट्स और आईजी कार्मिक मेंबर रहेंगे।
- मानसून 28 जुलाई से 4 अगस्त 2023 से मानसून सत्र को मंजूरी
- रिटायर कर्मी नगर पालिका कर्मचारी को अनुकंपा नियुक्ति की मंजूरी
- महिला बाल विकास सेवा नियमावली को मंजूरी
- जेल में बंद कैदी की मौत पर करीबियों को अनुग्रह राशि के भुगतान को कैबिनेट की मंजूरी, अलग-अलग श्रेणी की मौत अलग-अलग मुआवजा राशि मिलेगी
खबर अपडेट हो रही है…
इसे भी पढें: अब Tata बनायेगा iPhone, अगस्त में करने जा रहा Wistron Corp का अधिग्रहण!