Jharkhand Cabinet: शुक्रवार को हुई झारखंड कैबिनेट की बैठक में कुल 23 प्रस्तावों पर मुहर लगी है
इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
- सीएम उज्ज्वल योजना के तहत अविद्युतीकृत स्थानों को विद्युतीकरण को लेकर 39 करोड़ स्वीकृत
- वायरलेस इंस्पेक्टर नियुक्ति नियमावली में संशोधन
- चतरा जिले के कोलैबियर योजना के 35 करोड़ 75 एवं लातेहार के घाघरी कोलैबियर 42 करोड़ 34 लाख स्वीकृत
- रांची के बहुबाजार फ्लाईओवर से पटेल चौक से जोड़ने के लिए 213 करोड़ 35 लाख रुपए स्वीकृत
- वित्तीय वर्ष 23-24 रेप एवं पोस्को के मामलो के संचालन के लिए 3,62,82500 रुपए स्वीकृत
- संजय कुमार शर्मा, कार्यपालक अभियता, गोड्डा को दिए गए दंड के अपील आवेदन को किया गया अस्वीकृत
- आईटीआई के संचालन में पीपीपी के नियमो एवं शर्तो में बदलाव
- नियोजन एवं प्रशिक्षण के द्वारा संचालित भारी मशीनरी के लिए एमएसटीसी का चयन
- विद्यालयों में सहायक शिक्षकों के मान्यता प्रदान करने को लेकर स्वीकृत
- अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति के कल्याण विभाग के अंशकालिक शिक्षको का एक अवधि विस्तार
- परमेश्वर मुंडा डीआरडीए देवघर 6/7/15 के भूतलक्षी प्रभाव से वित्तीय लाभ प्रदान को स्वीकृति
- स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के लिपिक एवं आदेशपाल के रीस्ट्रक्चर करने को स्वीकृति
- दुमका एयरपोर्ट में कमर्शियल पाइलेटिंग के निशुल्क प्रशिक्षण को स्वीकृति, 30 लोगो को मिलेगी ट्रेनिंग, परीक्षा से होंगे चयनित
- 15 लोगों को मिलेगा निशुल्क प्रशिक्षण 9 करोड़ के करीब आएगा खर्च, दो चरण में ट्रेनिंग होगी दुमका के बाद गुडगांव या नोएडा।
- एसटीएफ में कार्यरत सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को दिए जाने वाले विशेष पत्र सेवंथ पीआरसी के आलोक में पुनरक्षित करने को स्वीकृत
- बासुकीनाथ नगर पंचायत अंतर्गत सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के के लिए 105 करोड़ 15 लाख स्वीकृत
- राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता 42 से बढ़ाकर 46 किया गया
- झारखंड वरीय न्यायिक सेवा के तहत जिला न्यायाधीश के पद पर 13 अभ्यर्थियों को सीधी नियुक्ति को स्वीकृति
इसे भी पढें: जनप्रतिनिधियों और सरकारी कर्मियों के बच्चे यहां पढ़ेंगे तभी सुधरेंगे सरकारी स्कूल, HC में PIL