Ranchi : मंगलवार को हुई Jharkhand Cabinet की बैठक में 20 प्रस्ताव पारित हुए जबकि 19 प्रस्तावों को स्वीकृत किया गया.
इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी
1. 1 जुलाई 2021 से लागू होगा महंगाई भत्ता
2. श्रीनाथ विश्विद्यालय विधेयक को घटनोत्तर स्वीकृति
3. झारखंड मोटर वाहन नियमावली में संशोधन को मंजूरी
4. कृषि पशुपालन विभाग के विभागीय परीक्षा को मंजूरी
5. 8 कर्मियों के सेवा नियमिति को मंजूरी
6. राष्ट्रीय जल मिशन के लक्ष्य को लेकर Agreement को मंजूरी दी गयी है
7. केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लिए महिला बाल विकास के योजनाओं को अवधि विस्तार
8. निशुल्क पाठ्यपुस्तक की योजना को मंजूरी
9. झारखंड राज्य विधि आयोग के अवधि विस्तार को घटनोत्तर स्वीकृति
10. GST में संसोधन के लिए अध्यादेश को मंजूरी
11. राज्य सरकार के कर्मियो के महंगाई भत्ते में 28 फीसदी वृद्धि
12 . राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ते में 11 फीसदी बढ़ोतरी की गई है
इसे भी पढ़ें : Krunal Pandya हुए कोरोना पॉजिटिव, टला भारत और श्रीलंका का दूसरा T20 मैच