हेमंत कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, कैबिनेट की बैठक में कुल 34 प्रस्ताव पर मुहर लगी जिसमें प्रस्ताव संख्या 31 के अंतर्गत राज्य के पदाधिकारियों को राज्य के अलावा बाहर की कोई जांच एजेंसी का समन या नोटिस प्राप्त होता है तो.
उनको पेशनहीन होना है पहले वो संबंधित मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग को सूचित करेंगे और विभाग द्वारा जो भी लीगल एडवाइस लेना होगा वो लेते हुए आवश्यक निर्देश उनको दिया जाएगा.
राज्य के पदाधिकारियों को राज्य के अलावा बाहर की कोई जांच एजेंसी का समन या नोटिस प्राप्त होता है तो उनको पेंशनहीन होना है pic.twitter.com/XXWwkIxPFd
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) January 9, 2024