Vishnu Agarwal ED: रांची के चर्चित जमीन घोटाला मामला में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अपना दायरा लगातार बढ़ाता जा रहा है। रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन फिलहाल छह दिनों की ईडी रिमांड पर तो हैं ही, अब रांची के मशहूर व्यवसायी विष्णु अग्रवाल ईडी के सवालों का जवाब देने के लिए उसके कार्यालय पहुंचे हैं। प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा दिए गए समन के बाद विष्णु अग्रवाल क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे।
बता दें, विष्णु अग्रवाल की भी रांची और आसपास के क्षेत्रों में अवैध तरीके से जमीन से जुड़े कारोबार में संलिप्ता की संभावना है। उधर ईडी की रिमांड पर लिए गए आईएएस छवि रंजन के साथ इनसे भी देर शाम तक लंबी पूछताछ की जा सकती है। सम्भावना है कि विष्णु अग्रवाल भी जमीन घोटाले में कई राज उगलने वाले हैं।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने 13 अप्रैल को सेना के जमीन घोटाले मामले में बंगाल, झारखंड और बिहार सहित 22 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान ईडी ने सात लोगों- कारोबारी प्रदीप बागची, सीआई भानु प्रताप, अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम को गिरफ्तार किया था। सभी से ईडी इस मामले में राज उगलवाने का प्रयास कर रही है। ईडी के हाथ कई जमीन से जुड़े कागजात भी हाथ लगे हैं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Rajasthan: घर के ऊपर ही गिर गया फाइटर मिग-21, दो ग्रामीणों की मौत, पायलट सुरक्षित
Vishnu Agarwal ED