Jharkhand Bundu News: साउथ प्वाइंट बुंडू के पूर्ववर्ती छात्र अभिजीत गोराई और उमंग राज ने जेईई एडवांस में शानदार सफलता प्राप्त की है. अभिजीत ने जेईई एडवांस 96.8 परसेंटाइल अंक और उमंग राज ने 92.5 परसेंटाइल अंक प्राप्त किया है.
अभिजीत और उमंग ने बताया कि- साउथ प्वाइंट में कक्षा 9वीं से ही हमें लगातार एनटीएसई और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु मार्गदर्शन दिया जा रहा था. लगातार इससे संबंधित कक्षाएं स्कूल में करवायी जाती थी. इस कारण हमें आगे की तैयारियों और चुनौतियां से निपटने में आसानी हुई. दोनों छात्रों ने विद्यालय के शिक्षकों व विशेष तौर पर प्राचार्य का आभार जताया है. दोनों छात्रों की सफलता पर साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुभाष कुमार पाटनी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अभिजीत व उमंग को शुभकामनाएं दी. बुंडू के प्रबुद्धजनों ने दोनों छात्रों की कामयाबी पर उनकी और उनके पारिवारिक जनों की, शिक्षकों की प्रशंसा की है.
ये भी पढ़ें – AI Filter मोबाइल उपभोक्ताओं को बचायेगा स्पैम कॉल और मैसेज से, 1 मई से मोबाइल कंपनियां कर रहीं शुरुआत
ये भी पढ़ें – ओडिशा के भगवान जगन्नाथ के दरबार सपरिवार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, झारखंड की खुशहाली का मांगा आशीर्वाद
ये भी पढ़ें – बड़ी खबर: पटना निगरानी विभाग की टीम देवघर के सब इंस्पेक्टर के घर कर रही छापेमारी, लाखों के गहने और दस्तावेज बरामद
Jharkhand Bundu News