झारखंड बजट सत्र : गोड्डा में अडाणी को दी गई जमीन का मुद्दा सदन में उठा, जांच के लिए सीएस की अध्यक्षता में बनेगी कमिटी

Jharkhand budget session: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 13वें दिन सदन में गोड्डा में पावर प्लांट के लिए अडाणी को दी गई जमीन को लेकर तीखी बहस हुई. इसे गंभीर मामला मानते हुए भू-राजस्व मंत्री दीपक बिरूआ ने कहा कि एसपीटी की जमीन बिक्री योग्य नहीं है. उन्होंने चीफ सेक्रेट्री की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर इसकी जांच करने की बात कही.

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल ने कहा कि इसकी जांच के लिए कमिश्नर की अध्यक्षता में छह सदस्यीय कमेटी बनाई गई है जिसमें उपसमाहर्ता रैंक के अफसरों को शामिल किया गया है. कमेटी में कानून के जानकार के साथ जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाना चाहिए. प्रदीप यादव ने सरकार से पूछा कि क्या भू अर्जन में शर्तों का उल्लंघन हुआ है. क्या अडाणी को लाभ पहुंचाया गया है. एसपीटी का उल्लंघन हुआ है. या एनर्जी पॉलिसी का उल्लंघन हुआ है. इस पर सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.

न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड – बिहार

ये भी पढ़ें : Bihar: लैंड फॉर जॉब मामले में Lalu Prasad Yadav से भी हुई 4 घंटे की पूछताछ, ED दफ्तर से बाहर निकले लालू