समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

Jharkhand Budget Session: 27 फरवरी से शुरू होगा झारखंड विधानसभा का बजट सत्र, हेमंत सरकार पेश करेगी चौथा बजट

Jharkhand Budget Session

Jharkhand Budget Session: 27 फरवरी से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र (Jharkhand Budget Session) शुरू होने जा रहा है. यह सत्र 27 फरवरी से 24 मार्च तक चलेगा. जानकारी के मुताबिक 1 मार्च से 5 मार्च के बीच हेमंत सरकार अपना चौथा बजट (Hemant govt. budget) पेश करेगी. बजट सत्र को लेकर संसदीय कार्य मंत्रालय ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. 8 फरवरी को होने वाले कैबिनेट की बैठक में बजट सत्र आहूत करने को लेकर प्रस्ताव रखा जायेगा.विभागों द्वारा अपनी-अपनी मांग को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश होने के बाद राज्य सरकार फरवरी में ही विधानसभा का बजट सत्र आहूत करने का मन बना रही थी. पर रामगढ़ उप चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य सरकार ने अपनी योजना को बदलने का फैसला किया. बता दें कि 27 फरवरी को उप चुनाव है और 1 मार्च को मतगणना है.

आपको बता दें कि बीते वर्ष भी 25 फरवरी से ही बजट सत्र शुरू हुआ था जो कि 25 मार्च तक चला था. इसमें कुल 17 कार्य दिवस थे. इस वर्ष भी लगभग इतने ही कार्य दिवस होने की संभावना है. 3 मार्च को विधानसभा में बजट पास हुआ था.

सीएम हेमंत सोरेन ने हाल ही में हमीन कर बजट पोर्टल और मोबाइल एप का उद्घाटन किया. इस पोर्टल एवं मोबाइल ऐप से आम नागरिक भी अब आगामी राज्य बजट 2023-24 से संबंधित अपना सुझाव राज्य सरकार को भेज सकेंगे. अब राज्य का बजट कैसा होना चाहिए, इससे संबंधित कोई भी नागरिक अपना महत्वपूर्ण सुझाव 20 जनवरी तक इस पोर्टल में भेज सकेंगे. इसमें सर्वश्रेष्ठ सझाव देने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : Jharkhand: मनरेगा को ऊपरी पायदान तक ले जाने का लें संकल्प- मनरेगा आयुक्त

 

Related posts

Jharkhand: सीएम हेमंत से 17 नवंबर को ही पूछताछ, 16 नवंबर को हाजिर होना चाहते थे सीएम, नहीं माना ईडी!

Pramod Kumar

Jharkhand: किसानों की आय बढ़ानी है, कृषि उत्पादों के बिक्री के लिए बेहतर बाजार प्रबंधन पर हो फोकस – हेमन्त सोरेन

Pramod Kumar

Bihar Road Accident: रफ्तार का कहर, अनियंत्रित कार ने व्यक्ति को रौंदा, घटना CCTV में कैद 

Sumeet Roy