न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। बजट सत्र से पहले सत्तारूढ़ महागठबंधन ने सत्र के लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली है। बजट सत्र में झारखंड का बजट तो पेश किया ही जायेगा, लेकिन इस बार हेमंत सरकार नयी नियोजन और 1932 आधारित स्थानीयता की नीति को लेकर विशेष तैयारियों के साथ सदन में उतरेगी। इन सब मुद्दों को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर महागठबंधन की बैठक हुई।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में बजट पर चर्चा के अलावा विपक्षी एनडीए की रणनीति का तोड़ निकालने पर भी मंथन किया गया। महागठबंधन के सभी मंत्रियों व विधायकों ने मुख्यमंत्री हेमंत से सहमत थे कि सदन में विपक्ष के हर सवाल का करारा जवाब दिया जाएगा।
बैठक में मंत्री बन्ना गुप्ता, सत्यानंद भोक्ता, हफीजुल हसन, बादल पत्रलेख, विधायक दीपिका सिंह पांडे, अंबा प्रसाद, सीता सोरेन, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर कांग्रेस सहित कई अन्य नेता भी मौजूद रहे।
विधानसभा सुरक्षा में लगे चार आईपीएस, 10 डीएसपी, 2000 पुलिसकर्मी
विधानसभा सत्र के लिए जिला प्रशासन और रांची पुलिस ने सुरक्षा एवं ट्रैफिक के विशेष इंतजाम किये हैं। सुरक्षा और ट्रैफिक दो हजार पुलिसकर्मियों के हवाले की गयी है। पूरी सुरक्षा चार आईपीएस एसएसपी किशोर कौशल, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, रांची जिला मुख्यालय-वन एएसपी एम राजपुरोहित तथा एक अन्य आइपीएस की निगरानी में हेगी। जबकि 10 डीएसपी और कई इंस्पेक्टर सुरक्षा में लगे रहेंगे। विधानसभा की ओर सामान्य लोगों का प्रवेश निषेध रहेगा। इसके लिए जगन्नाथपुर मंदिर और विधानसभा के पास बैरिकेडिंग किया जायेगा।
यह भी पढ़ें: सोमवार से शुरू हो रहा झारखंड विधानसभा बजट सत्र, 17 कार्यदिवस में पेश होंगे कई विधेयक