Jharkhand Budget Session 2023 रांची: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र (Jharkhand Budget Session 2023) 27 फरवरी से शुरू हो रहा है। सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। जबकि 3 मार्च को वित्तीय वर्ष 2023-24 का वार्षिक बजट पेश किया जाएगा। 17 कार्य दिवस वाले बजट सत्र में 5 से 12 मार्च तक होली और अन्य पर्व-त्योहार के कारण छुट्टी रहेगी। इसके बाद 13 मार्च से बजट सत्र 24 मार्च को नियमित रूप से चलेगी। सिर्फ 19 मार्च को रविवार होने के कारण बैठक नहीं होगी। वर्तमान सत्र 17 दिन का है. ऐसा पहली बार होगा जब बतौर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव चौथी बार बजट पेश करेंगे. इससे पहले लगातार पांच बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड पूर्व सीएम सह वित्त मंत्री रघुवर दास के नाम था. जानकारी के मुताबिक सरकार बजट में लोकलुभावन मुद्दों पर ज्यादा फोकस करेगी.
नियोजन नीति पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा विपक्ष
नियोजन नीति को नया रूप देकर सरकार विवादों पर विराम लगाना चाहेगी. जाहिर सी बात है कि राज्य में नियोजन की प्रक्रिया रोकने के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराकर विपक्ष घेरने की पूरी कोशिश करेगा. साथ ही अपनी ही सरकार से नाराज चल रहे झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम और चमरा लिंडा नई मुसीबत खड़ी कर सकते हैं. बता दें कि बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा जिसमें सरकार नियोजन नीति पर विधेयक ला सकती है.
फिर से विधेयक को सदन से पारित कराया जाएगा!
मालूम हो कि विधानसभा के विशेष सत्र में पारित किए गए 1932 आधारित स्थानीयता नीति का बिल राज्यपाल ने वापस कर दिया है. राज्यपाल ने इस बिल को असंवैधानिक प्रावधानों और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विपरीत बता चुके हैं. वहीँ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इस पर कह चुके हैं कि एक बार फिर से इस विधेयक को सदन से पारित कराया जाए. एक अनुमान के मुताबिक इस बार 1 लाख 11 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट आ सकता है.
1 मार्च को तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा
सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शोक प्रस्ताव के बाद सभा की बैठक स्थगित हो जाएगी. 28 फरवरी को पहली पाली में प्रश्नकाल पर चर्चा होगी. दूसरी पाली में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी. 1 मार्च को चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. दूसरी पाली में अभिभाषण पर चर्चा के बाद सरकार का उत्तर और मतदान होगा. 2 मार्च को तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा के बाद मतदान कराया जाएगा.
बजट में कई नई योजनाओं की घोषणा संभव
विधानसभा में 3 मार्च को वित्तमंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगे। बजट में अगले वित्त वर्ष के लिए कई योजनाओं की घोषणा की जा सकती है। इसके बाद होली की छुट्टी के बाद 13 मार्च को पहली पाली में प्रश्न और दूसरी पाली में बजट पर सामान्य चर्चा होगी। 14 से 22 मार्च तक विभिन्न विभागों की अनुदान मांग पर चर्चा होगी। जबकि 23 और 24 को कई विधेयक पेश किया जाएगा। बजट सत्र के अंतिम दिन 23 मार्च को कई गैर सरकारी संकल्प को पेश किया जाएगा। बजट में रोजगार को लेकर सरकार से कई बड़ी घोषणा की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें :रामगढ़ उपचुनाव से पहले कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम