Jharkhand Budget 2022: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 25 फरवरी से आरंभ होगा. पहले दिन राज्यपाल रमेश बैस का सदन में अभिभाषण होगा। सोमवार को इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (संसदीय कार्य) ने आधिकारिक अधिसूचना जारी की। बजट सत्र 25 मार्च तक चलेगा। वहीं 3 मार्च को राज्य का आम बजट पेश किया जायेगा. 25 फरवरी को पहले दिन राज्यपाल रमेश बैस का सदन में अभिभाषण होगा. बजट सत्र में कुल 17 कार्य दिवस होगा. इस दौरान होली का भी अवकाश होगा
ये है पूरा कार्यक्रम
25 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा. 26-27 फरवरी को बैठक नहीं होगी. 28 फरवरी को प्रश्नकाल, मुख्यमंत्री प्रश्नकाल, राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर तथा मतदान होगा.1 मार्च को बैठक नहीं होगी. 2 मार्च को प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2021-22 का तीसरा अनुपूरक बजट पेश होगा . वहीं 3 मार्च को प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश होगा. 4 मार्च को प्रश्नकाल, आय-व्ययक पर विवाद होगा.5 – 6 मार्च को बैठक नहीं होगी.7 मार्च को प्रश्नकाल, मुख्यमंत्री प्रश्नकाल, आय-व्ययक पर वाद-विवाद. सरकार का उत्तर तथा मतदान होगा.8 मार्च को प्रश्नकाल, आय-व्ययक पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर तथा मतदान होगा.
ये भी पढ़ें : Jharkhand: माइक्रोस्कोप से कोकून की टेस्टिंग कर ग्रामीण महिलाएं बना रहीं रेशम के धागे