न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
साहिबगंज में दर्दनाक हादसा हुआ है। राजमहल के झामुमो सांसद विजय हांसदा के चचेरे भाई अजय हांसदा रेलवे ट्रैक पर मृत पाये गये। जहां यह हादसा हुआ है, वह जगह बरहड़वा रेलवे स्टेशन से करीब डेढ़ किलोमीटर है। सुबह होने पर लोगों को रेलवे ट्रैक पर एक शव नजर आया। पता चला कि यह शव विजय हांसदा के भाई अजय हांसदा का है। सूचना मिलने के बाद बरहड़वा थाना प्रभारी रवींद्र कुमार घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस हादसे से जुड़े तथ्यों की जांच में जुट गयी है। अजय हांसदा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। 40 वर्षीय अजय हांसदा सांसद विजय हांसदा के चचेरे भाई थे।
यह भी पढ़ें: Bihar: बोचहां उपचुनाव में राजद की बड़ी जीत, भाजपा उम्मीदवार को 36,653 मतों से हराया