डीएमएफटी मद से दो बोट एंबुलेंस का होगा संचालन
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
साहिबगंज जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं दियारा तथा सुदूरवर्ती इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच बढ़ाने हेतु डीएमएफटी मद अंतर्गत 2 वोट एंबुलेंस का लोकार्पण राजमहल लोक सभा क्षेत्र के माननीय सांसद विजय हांसदा, राजमहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत ओझा, जिला परिषद की अध्यक्ष मोनिका किस्कू, उपायुक्त राम निवास यादव, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार द्वारा ओझा टोली घाट से किया गया।
बोट एम्बुलेंस में क्या-क्या सुविधाएं रहेंगी उपलब्ध?
बताया गया कि इस वोट एंबुलेंस के माध्यम से दियारा क्षेत्रों में मरीजों को आपात स्थिति में अस्पताल पहुंचाया जाएगा। इस बोट एंबुलेंस में ऑक्सीजन, फर्स्ट ऐड एवं सामान्य एंबुलेंस वाली सभी सुविधाएं एवं लाइफ जैकेट आदि की व्यवस्था तो रहेगी, बल्कि इसमें दो इंजन का प्रयोग किया जा रहा है जिसे एक इंजन फेल हो जाने के बाद भी दूसरे इंजन से वोट का परिचालन होता रहे और किसी भी परिस्थिति में समय रहते मरीज को इलाज उपलब्ध कराया जा सके।
डीएमएफटी मद से 58.34 लाख में बोट एम्बुलेंस की खरीद
डीएमएफटी मद से यह दोनों बोट एंबुलेंस करीब 58.34 लाख रुपए की राशि से खरीदी गई है जिसमें से एक साहिबगंज तथा एक राजमहल में रहेंगी।
उपयोगी सिद्ध होंगी बोट एम्बुलेंस – राम निवास यादव, उपायुक्त
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त राम निवास यादव ने बताया कि बाढ़ के दौरान दियारा क्षेत्र जलमग्न हो जाते हैं। जिससे बीमार मरीजों को सड़क मार्ग से लाना संभव नहीं हो पाता है ऐसे में यह बोट एंबुलेंस काफी उपयोगी सिद्ध होंगी तथा विकट से विकट परिस्थिति में मरीजों का इलाज संभव हो सकेगा।
उन्होंने बताया कि कई बार आपात स्थिति में मरीजों को दूसरे अस्पताल रेफर किया जाता है जहां सड़क मार्ग से इसकी दूरी लंबी होती है परंतु इन वोट एंबुलेंस के माध्यम से निशुल्क उन्हें अन्य जिलों के अस्पताल भेजा जा सकेगा एवं समय रहते उनकी जान बचाई जा सकेगी।
वही इन एंबुलेंस में आपात स्थिति में प्रसव भी कराया जा सकेगा एवं सर्पदंश आदि की स्थिति में उन्हें एंबुलेंस में ही वाक्सिनेट किया जा सकेगा। इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि आने वाले समय में बोट एंबुलेंस की संख्या को बढ़ाया भी जाएगा।
स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का सराहनीय प्रयास – विजय हांसदा, सांसद
कार्यक्रम के दौरान माननीय सांसद राजमहल लोकसभा क्षेत्र श्री विजय हांसदा ने कहां की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने एवं आपात स्थिति में दियारा क्षेत्र के लोगों को समय रहते स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का यह प्रयास बेहद सराहनीय है।
इस प्रयास से दियारा इलाकों में लोगों को राहत मिलेगी – अनंत ओझा, विधायक
इस क्रम में राजमहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री अनंत ओझा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त एवं जिला प्रशासन का धन्यवाद किया तथा कहा कि इस प्रयास से दियारा इलाकों में लोगों को राहत मिलेगी एवं उन्हें किसी भी आपात स्थिति में जल्द से जल्द स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो सकेगी।
कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त के अलावा डॉ. रंजन, प्रेस एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि गण, अन्य जनप्रतिनिधि गण एवं अन्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: खनन पट्टा मामले में राज्य सरकार ने हाई कोर्ट में जवाब किया दाखिल