Jharkhand Board Exam 2022: राज्य में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. एक वर्ष के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा आयोजित कर रहा है. गुरुवार यानी आज राज्य के 6.80 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे. पहली बार कोविड गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसके लिए इस बार परीक्षा केंद्र बढ़ाकर 1936 किए गए हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल और डीसी ने जिले के सभी परीक्षा केंद्रों के सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त करने का आदेश दिया है. नए बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर अब तक सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था नहीं की गई है. इन जगहों पर संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को विशेष निगरानी रखने की हिदायत दी गई है. परीक्षा के आयोजन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
परीक्षार्थी इन बातों का रखें ख्याल
परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य होगा. प्रवेश से पहले इसकी जांच की जाएगी.
परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय से कम से कम 30 मिनट पहले केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा.
कोविड से बचाव के लिए छात्रों को मास्क पहनना होगा. साथ ही एक-दूसरे से शारीरिक दूरी बनाकर रखनी होगी.
एडमिट कार्ड में दिए गए दिशानिर्देशों और परीक्षा केंद्र पर उपस्थित अधिकारियों के निर्देशों का पालन करना होगा.
परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को मोबाइल फोन, इयर फोन या अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है.
CCTV की निगरानी में होगी परीक्षा
बता दें कि राज्य में मैट्रिक की परीक्षा में 3,99,010 और इंटर में 2,81,436 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. मैट्रिक के लिए 1256 और इंटर के लिए 680 केंद्र बनाये गये हैं. जिन स्कूल-कॉलेजों में पूर्व में परीक्षा केंद्र बनाये जाते थे, वहां CCTV की निगरानी में परीक्षा होगी.
दो शिफ्टों में परीक्षा
मैट्रिक व इंटर के दोनों टर्मों की परीक्षा एक साथ ली जा रही है. दोनों कक्षाओं के लिए परीक्षाएं दो शिफ्टों में संचालित होंगी. पहली पाली में सुबह 9:45 से 11:20 बजे तक 10वीं कक्षा की टर्म वन परीक्षा होगी. इसके बाद सुबह 11:25 से दोपहर 01:05 तक 10वीं कक्षा की टर्म 2 परीक्षा ली जाएगी. दोपहर 2 बजे से 3:35 बजे तक इंटर टर्म वन की परीक्षा होगी. जबकि दोपहर 3:40 से शाम 5:20 बजे तक टर्म 2 की परीक्षा का संचालन होगा.
ये भी पढ़ें – De Nobili Sindri में 10वीं के छात्र को सहपाठियों ने मार डाला, अभिभावकों में हड़कंप
Jharkhand Board Exam