न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
झारखंड की राजनीति में आया भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा। सत्ता पक्ष झामुमो और विपक्ष भाजपा एक दूसरे के राज खोलने पर आमादा हैं। दोनों पक्ष की गर्दनें भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसी हुई हैं, फिर भी एक दूसरे दूसरे को ही ‘चोर’ ठहराने पर आमादा हैं। मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के विधानसभा भवन और हाई कोर्ट भवन निर्माणों की न्यायिक जांच के बाद आज झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। बाबूलाल मरांडी ने दो माइनिंग अफसरों के मार्फत 3500 करोड़ से अधिक की ‘काली कमाई’ का आरोप लगाया है। इस कमाई से अलग ट्रांसफर-पोस्टिंग, दारू ठेका, पट्टा, सड़क, भवन निर्माण, जमीन से भी ‘कमाई’ करने का आरोप लगाया है।
मरांडी ने ट्विटकर ये आरोप राज्य सरकार पर लगाये हैं। पूर्व सीएम ने लिखा है, ‘खबरों में आ रही सूचना के मुताबिक दो माइनिंग अफ़सरों से मिली जानकारी, चार दिन, 17 करोड़ वसूली, सिर्फ़ इलिगल पत्थर, बालू, कोयला माइनिंग से। यानी करीब 830 दिन की हेमंत सोरेन सरकार में 3500 करोड़ से ज़्यादा की काली कमाई की जानकारी दो अफ़सरों से।‘
खबरों में आ रही सूचना के मुताबिक़ दो माइनिंग अफ़सरों से मिली जानकारी, चार दिन,17 करोड़ वसूली,सिर्फ़ इलिगल पत्थर,बालू, कोयला माइनिंग से।यानी क़रीब 830 दिन की हेमंत सोरेन सरकार में 3500 करोड़ से ज़्यादा की काली कमाई की जानकारी दो अफ़सरों से।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) May 18, 2022
आगे लिखा है, ‘सोचिये झारखंड के पूरे ज़िलों में सिर्फ़ माइनिंग से कितनी वसूली हुई होगी? बाक़ी के विभाग और ट्रांसफ़र-पोस्टिंग, दारू, ठेका-पट्टा, रोड, बिल्डिंग ज़मीन लूटो उद्योग की कमाई अलग।‘
सोचिये झारखंड के पूरे ज़िलों में सिर्फ़ माइनिंग से कितनी वसूली हुई होगी? बाक़ी के विभाग और ट्रांसफ़र-पोस्टिंग, दारू, ठेका-पट्टा, रोड, बिल्डिंग ज़मीन लूटो उद्योग की कमाई अलग।
मुख्यमंत्री हेमंत जी, “धन्य” हैं आप? आपने तो जल, जंगल जमीन और उसके वासियों की तो ऐसी-तैसी कर के रख दी।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) May 18, 2022
मरांडी ने लिखा है, ‘मुख्यमंत्री हेमंत जी, “धन्य” हैं आप? आपने तो जल, जंगल जमीन और उसके वासियों की तो ऐसी-तैसी कर के रख दी।‘
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, कभी-कभी बचकाना वक्तव्य देखकर दया आती है आप पर।किसने कितना खाया और किसको अपच हो गया है,यह सच्चाई तो देश-दुनियाँ के सामने उजागर हो गया है।
आपने इतिहास से सबक़ नहीं लिया।आपने तो लूट का कीर्तिमान बनाकर पूरे झारखंड की नाक काट कर रख दी है।इतिहास से तो डरिये।— Babulal Marandi (@yourBabulal) May 18, 2022
यह भी पढ़िये: Jharkhand: राज्यसभा की दो सीटों के लिए ‘खेला’ शुरू, कांग्रेस के पांच दावेदार कूदे मैदान में, लगाई ‘ऊंची’ पैरवी