Jharkhand Bandh रामगढ़: झारखंड बंद को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरे बंद समर्थक छात्रों ने रांची पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले छात्रों ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोठार ओवर ब्रिज और टायर मोड़ ओवरब्रिज के पास छात्रों ने टायर जलाकर सड़क पर आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया. (Jharkhand Bandh) जिसके कारण NH 33 पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. लंबी दूरी वाले कई बसें भी इस जाम में फंस गईं. इस दौरान छात्रों ने जमकर राज्य सरकार के खिलाफ और 60-40 की नियोजन नीति के खिलाफ नारे लगाए.
एनएच 23 और 33 जाम किया
बंद समर्थकों (Jharkhand Bandh) ने एनएच 23 और 33 को जोड़ने वाली कोठार ओवरब्रिज के पास टायर जलाकर पहले एनएच 23 को जाम किया और फिर ओवरब्रिज पर चढ़कर एनएच 33 को भी पूरी तरह से बंद कर दिया. दूसरी ओर टायर मोड़ पर भी छात्रों ने ठीक इसी तरह से नीचे शहर जाने वाले रास्ते और एनएच 33 को भी पूरी तरह से जाम कर दिया.
गोड्डा और जमशेदपुर में भी छात्र सड़कों पर उतरे
गोड्डा जिला में जिला प्रशासन व पुलिस के दवाब के कारण बंदी असरदार नहीं रहा. वहीँ जमशेदपुर के करनडीह मुख्यमार्ग पर नियोजन नीति को लेकर बंद का आह्वान किया, जहाँ बंद का आंशिक असर दिखा .
रांची में बंद का असर
रांची में भी बंद का मिला जुला असर दिखा. सुबह से ही बंद समर्थक सड़क पर उतरकर बंद करवाते दिखे . सड़क में ऑटो, बस नहीं दिख रहे. अधिकतर दुकानें भी बंद हैं .
सरायकेला – आदित्यपुर-गम्हरिया-कांड्रा सड़क छात्र संगठनों ने किया जाम, बाधित रहा यातायात
झारखंड में स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा 60-40 नियोजन नीति के विरोध में 72 घंटे के आंदोलन के तीसरे और अंतिम दिन 19 अप्रैल को झारखंड बंद का आह्वान किया गया ह. छात्रों द्वारा बुधवार सुबह आदित्यपुर -गम्हरिया कांड्रा मुख्य मार्ग टोल ब्रिज के पास भी टायर जलाकर विरोध कर घंटों सड़क जाम रखा गया. वर्तमान नियोजन नीति के विरोध में टोल ब्रिज मुख्य सड़क के सामने सुबह सैकड़ों की संख्या में जुटे छात्र संगठन से जुड़े युवाओं ने 60-40 नाय चलतो नारे के साथ अपना विरोध जताया. सुबह-सुबह सड़क जाम होने से घंटों यातायात प्रभावित रहा. इधर मौके पर पहुंची आदित्यपुर पुलिस द्वारा प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समझाने बुझाने का काम किया. बावजूद इसके छात्र सड़क जाम पर अड़े रहे .गौरतलब है कि 1 दिन पूर्व नियोजन नीति के विरोध में छात्र संगठनों द्वारा मशाल जुलूस निकालकर बंदी को सफल बनाने का भी आह्वान किया गया था.
जेसीबी लगाकर किया सड़क जाम
गम्हरिया दुर्गा पूजा मैदान के पास बंद समर्थकों ने जेसीबी सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया जिससे सड़क पूरी तरह जाम हो गया. बड़ी संख्या में छात्रों के साथ महिला और पुरुषों ने भी बंद का समर्थन किया. घंटों सड़क जाम रहने पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. जिसमें ड्यूटी जाने वाले लोग सर्वाधिक परेशान रहें .गम्हरिया और आदित्यपुर पुलिस द्वारा पहुंचकर सड़क जाम कर रहे छात्र और लोगों को समझाने -बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन वे काफी देर तक अड़े रहे .बाद में पुलिस द्वारा समझाने पर प्रदर्शनकारी माने और सड़क जाम हटाया.
सुरक्षा बल किए गए तैनात
छात्र संगठनों द्वारा बुलाए गए विरोध को लेकर जिला पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए. टोल बीच के पास सड़क जाम कर रहे छात्रों को पुलिस बलो द्वारा समझाने का प्रयास किया गया. इधर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है.
गिरिडीह में भी छात्र सड़क पर उतरे
बंद के आह्वान के तहत गिरिडीह में भी छात्र सड़क पर उतरे. छात्रों ने 60-40 नाय चलतो के नारे के साथ शहरी इलाके में प्रदर्शन किया. यहां आंदोलन की शुरुआत झंडा मैदान से की गई. झंडा मैदान के पास छात्रों ने सड़क को जाम कर दिया. कुछ देर तक जाम करने के बाद हाथ में तख्ती लेकर छात्र नारेबाजी करते हुए शहर का भ्रमण किया. इसी तरह ग्रामीण इलाके में भी सड़क सड़क पर उतरे.झारखंड बंद का गिरिडीह में आंशिक असर देखने को मिला है.
ये भी पढ़ें : Jharkhand Bandh Live Samachar: नियोजन नीति को लेकर छात्रों का झारखंड बंद आज, सड़क पर उतरे छात्र