दुमका में छात्र समन्वय समिति के तत्वावधान शुक्रवार को JSSC CGL परीक्षा रद्द को लेकर दुमका के सभी दस प्रखंड दुमका, जामा, जरमुंडी, सरैयाहाट, मसलिया, रानीश्वर, शिकारीपाड़ा, गोपीकांदर, काठीकुंड, रामगढ़ में सड़क जाम किया गया है, जिसमें आवागमन पुरी तरह ठप्प है।, इमरजेंसी सेवा एम्बुलेंस , पुलिस प्रशासन, पत्रकार, बीमारियों के वाहनों को जाम से मुक्त रखा गया है। जिसमें छात्र नेता श्याम देव हेम्बरम ने 21 और 22 सितंबर को होने वाली जेएसएससी परीक्षा रद्द करने की मांग की है। श्यामदेव हेंब्रम ने बताया कि झारखंड स्टेट सर्विस कमीशन (जेएसएससी) की ओर से 21 और 22 सितंबर को आयोजित कॉमन ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (सीजीएल) परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर 3 अक्टूबर को पूरे झारखंड बंद किया गया है। छात्र नेता श्यामदेव हेंब्रम ने कहा कि झारखंड सरकार ने जितने भी नियुक्तियां को लाई है। सारी नियुक्तियां में उनका पेपर लीक का मामला सामने आता रहा है और हर बार नौजवानों को सरकार ने ठकने का काम किया है। जिस तरह झारखंड सरकार ने जेएसएससी के एजेंसी को बार-बार परीक्षा आयोजित कराने के लिए देती है हर बार एजेंसी के द्वारा परीक्षा लीक का मामला सामने आता है। उन्होंने बताया इसी को लेकर पूरे प्रदेशों के छात्रों ने परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर झारखंड बंद किया गया है। जिला प्रशासन ने झारखंड बंद को लेकर चौंक चौराहे पर पुलिस बलों को तैनात किया गया है.
इसे भी पढें: झारखंड का पहला ट्रांसपोर्ट नगर रांची में बन कर तैयार, आज CM Hemant Soren करेंगे उद्घाटन