एक ओर जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन डुमरी उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को जिताने के लिए ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं, वहीं आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी की जीत सुनिश्चित करने के लिए एनडीए भी जोर लगा रहा है। आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो चुनावी आभियान में भिड़े हुए हैं, वहीं भाजपा ने भी अब मोर्चा सम्भाल लिया है।
अपनी संकल्प यात्रा के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी डुमरी पहुंचे और एनडीए प्रत्याशी की जिताने के लिए जनसभा को सम्बोधित भी किया। डुमरी पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बाबूलाल मरांडी का शानदार स्वागत भी किया गया। बाबूलाल मरांडी ने एक ट्वीट भी किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव के निमित्त आज एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी जी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया l डुमरी की जनता इस बार एनडीए प्रत्याशी यशोदा जी को विजयी बनाकर झामुमो के कुशासन और वादाखिलाफी का उचित जवाब देगी l
बता दें, डुमरी उपचुनाव मे आज भाजपा नेताओं का धुआंधार प्रचार अभियान चलेगा। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई, प्रदेश राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, सांसद दीपक प्रकाश समेत कई अन्य नेता भी चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: ईडी की जांच ने खोली हिंडनबर्ग की पोल, अडाणी के शेयरों को पहुंचाया नुकसान, 12 कंपनियों को हुआ फायदा