न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
देश के बड़े मंदिरों को बड़े-बड़े दान दिये जाने की खबरें अक्सर आती रहती है। देश के कई बड़े मंदिर जैसे- तिरुपति बालाजी या शिरडी साईं मंदिर दान से मिलने वाली राशि का रिकॉर्ड बनाते रहते हैं। झारखंड का विश्वविख्यात देवघर का बैद्यनाथ धाम ने भी इस बार दान मिलने को लेकर चर्चा में है। इस बार बाबा मंदिर की दानपेटियां जब खोली गयीं तो सबकी आंखें फटी की फटी रह गयीं। मुरादें मांगने दुनिया भर से आये बाबा के भक्त इस बार बाबा की ही झोलियां भर गये हैं। बाबा बैद्यनाथ धाम की जब 18 पेटियां खोली गयीं तब उनमें से 11,41,833 रुपयों के अलावा, 852 नेपाली रुपये, 21 अमेरिकी डॉलर, 50 ब्रिटिश पेंस, 50 मलेशियाई सेन, 20 यूरो सेंड, चांदी 600 ग्राम, सोना 11 ग्राम दान स्वरूप प्राप्त हुए।
प्रशासन की देखरेख में खोले गये दानपात्र
बाबा बैद्यनाथ में रखे 18 दानपात्रों को प्रशासन की देखरेख में खोला गया। देवघर के उपायुक्त दानपेटियों को खोले जाने के समय मौजूद थे। उनकी मौजूदगी में दान में मिली नकदी, विदेशी मुद्राओं और सोने-चांदी का मूल्यांकन किया गया। दान के पैसों की गिनती के बाद सारा धन मंदिर के प्रशासनिक भवन में रख दिया गया।
यह भी पढ़ें: Forbes 2023 सूची में रिकॉर्ड भारतीयों की इंट्री! सूची बढ़ी, किन्तु सम्पत्ति घटी!