न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
आम्रपाली कोयला प्रोजेक्ट सहित कुछ कोयला उत्पादन वाले केन्द्रों से रंगदारी वसूलने के आरोप मे जेल में बन्द कुख्यात अपराधकर्मियों अमन साहू और सुजीत सिन्हा के दर्जनभर ठिकानों पर आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) ने शनिवार को पर दबिश दी है। एटीएस की यह छापेमारी पलामू, गढ़वा, चतरा, हजारीबाग, रांची, रामगढ़ और लातेहार सहित कई अन्य जिलों में चल रही है।
पुलिस के अनुसार भले ही अमन साहू जेल में बंद है, लेकिन आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए सुजीत सिन्हा के गुर्गों का इस्तेमाल कर रहा है। इन गुर्गों के सहारे अमन साहू जेल में रह कर भी हर महीने लाखों रुपयों की लेवी उठा रहा है। बता दें, अमन साहू कभी सुजीत सिन्हा गिरोह में भी शामिल था, लेकिन बाद में उसने खुद का गिरोह तैयार कर लिया। सुजीत सिन्हा के गिरोह में शामिल ज्यादातर अपराधी पलामू के ही रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: चाईबासा में इंजीनियर युवती से सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस कर रही कार्रवाई, राजनीति भी जारी