Jharkhand Budget Session: आज से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र, सरकार पेश करेगी अबुआ बजट

budget session 2025,jharkhand budget session,parliament budget session 2025,jharkhand budget 2025,jharkhand vidhan sabha budget session,budget 2025,union budget 2025,budget session,jharkhand budget session 2025,jharkhand news,jharkhand assembly budget session,india budget 2025,budget 2025 expectations,2025 budget,budget 2025 date,budget 2025 news,budget 2025 income tax,budget expectations 2025,union budget,union budget 2025 date,budget 2025 india

Jharkhand Budget Session: झारखंड विधानसभा का छठा बजट सत्र आज 24 फरवरी 2025 (सोमवार) से शुरू हो रहा है. बजट सत्र 24 फरवरी से 27 मार्च तक चलेगा. इस सत्र में कुल 20 कार्य दिवस होंगे. इसी दौरान वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर वर्ष 2025-26 के लिए सदन में बजट पेश करेंगे. बजट सत्र के सुचारु संचालन के लिए स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने बैठक की. रविवार को बजट सत्र से ठीक पहले सभी दलों ने अपने विधायक दल की बैठक की. बजट सत्र में मैट्रिक-इंटर प्रश्न पत्र लीक मामले से लेकर जेपीएससी के अध्यक्ष की नियुक्ति जैसे मुद्दों पर सदन में जमकर हंगामा होने के आसार हैं. विधानसभा के बजट सत्र का पूरा शेड्यूल यहां देखें.

बजट सत्र का कम्प्लीट शेड्यूल

  • 24 फरवरी 2025 : राज्यपाल का अभिभाषण.
  • 25 फरवरी 2025 : राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के बाद वाद-विवाद.
  • 26 फरवरी 2025 : महाशिवरात्रि के कारण कार्यवाही स्थगित रहेगी.
  • 27 फरवरी 2025 : वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर वित्तीय वर्ष 2024-25 की तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी सदन के पटल पर रखेंगे.
  • 28 फरवरी 2025 : तृतीय अनुपूरक अनुदान पर वाद-विवाद और मतदान के बाद विनियोग विधेयक पेश किया जायेगा.
  • 1-2 मार्च 2025 : शनिवार और रविवार को कार्यवाही स्थगित रहेगी.
  • 3 मार्च 2025 : वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे. इसके बाद बजट अभिभाषण होगा. फिर सभा की कार्यवाही अगले दिन तक के लिए स्थगित रहेगी.
  • 4-5 मार्च 2025 : बजट के आय-व्यय पर चर्चा होगी, जिसके बाद सरकार अपनी प्रतिक्रिया देगी.
  • 6-24 मार्च 2025 : वित्तीय वर्ष 2025-26 की अनुदान मांगों पर विस्तार से चर्चा होगी.
  • 25-26 मार्च 2025 : जरूरी राजकीय विधेयकों को पेश करने के साथ अन्य राजकीय कार्य निपटाये जायेंगे.
  • 27 मार्च 2025 : गैर-सरकारी संकल्पों पर चर्चा होगी. इसके बाद सरकार अपनी प्रतिक्रिया देगी