दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक में झारखंड विधानसभा चुनाव पर होगी चर्चा, राजेश ठाकुर भी होंगे शामिल

Jharkhand assembly elections will be discussed in the important meeting of Congress in Delhi

दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन की अध्यक्षता में विशेष बैठक होने जा रही है। इस बैठक में कांग्रेस  राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत कई कांग्रेस नेता शामिल होंगे। देश के 21 राज्यों के प्रदेश प्रभारियों में झारखंड के प्रदेश प्रभारी राजेश ठाकुर भी इस बैठक में भाग लेंगे।

कांग्रेस इस बैठक में कई मुद्दों के साथ 4 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों पर भी चर्चा करेगी। इन 4 राज्यों में झारखंड में भी चुनाव होना है। इस बैठक के बारे में झारखंड के प्रदेश प्रभारी राजेश ठाकुर ने बताया कि बैठक में झारखंड के विधानसभा की हर सीट पर चर्चा की जायेगी। बैठक में इस बात पर भी चर्चा होगी की कांग्रेस अपनी उपलब्धियों को लेकर किस तरह जनता के बीच जाना है। लोकसभा चुनाव में झारखंड में भले हो इंडी गठबंधन के विशेष सफलता नहीं मिली है, लेकिन जिस प्रकार सीटों पर वोटों का अन्तर आया है, उसे कैसे विधानसभा में सीटों में कन्वर्ट किया जाये, इस पर भी चर्चा होगी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:  Bihar: नवादा में बेखौफ बदमाशों ने पत्रकार के पिता और भाई से मारपीट कर की लूटपाट, पिता-पुत्र इलाजरत

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *