Jharkhand assembly election result: झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. कुछ घंटों के भीतर साफ हो जाएगा कि हेमंत सोरेन फिर सीएम बनेंगे या किसी और के सिर ताज सजेगा. शुरुआती रुझान में पहले एनडीए आगे चल रही थी हालांकि अब हालात बदले हैं और इंडिया गठबंधन को एनडीए पर बढ़त मिलता हुआ दिख रहा है. झारखण्ड में दोपहर तक INDIA 51 , बीजेपी 29 सीट पर आगे थी.
मंईयां सम्मान योजना का चला जादू !
रुझानों में मंईयां सम्मान योजना परंपरागत वोट पैटर्न पर असर डालता दिख रहा है, ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आधी आबादी ने जेएमएम को जमकर वोट किया है. क्योंकि पूरे चुनाव के दौरान महिलाओं से जुड़ी दो योजनाएं छाई रहीं थी. लेकिन सीएम हेमंत के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक ने मंईयां सम्मान योजना को जोर शोर से उठाया तो भाजपा भी पीछे नहीं रही. पार्टी ने गोगो दीदी योजना की घोषणा कर दी. पार्टी ने भरोसा दिलाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार बनते ही महिलाओं को सम्मान राशि के तौर पर हर माह की 10 तारीख को 2,100 रु. दिए जाएंगे. इस योजना का जिक्र पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से लेकर तमाम बड़े नेताओं ने किया.लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला मतदाताओं INDI गठबंधन पर ही भरोसा जताया.
घुसपैठ का मुद्दा नहीं चला, ‘बंटोगे तो कटोगे’ का भी कमाल नहीं दिखा
वहीं झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand assembly election) में बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर सियासी घमासान जमकर चला. विपक्षी बीजेपी राज्य में सत्ताधारी जेएमएम पर इसको लेकर एक्शन नहीं लेने का आरोप लगाती रही है. पार्टी दावा करती रही कि आदिवासियों की जमीन अवैध घुसपैठिए हड़प रहे हैं, खासकर संथाल परगना इलाके की जनसांख्यिकी बदलने की बात कहती रही . लेकिन जेएमएम इन आरोपों को न सिर्फ खारिज करती रही , बल्कि भाजपा पर सांप्रदायकिता को बढ़ावा देने का आरोप लगाती रही और बांग्लादेशी घुसपैठियों के मामले में जिम्मेदारी राज्य सरकार की नहीं, बल्कि केंद्र सरकार की बताया.बता दें कि बीजेपी ने घुसपैठ को एक मुख्य मुद्दा बनाया था. लेकिन अभी तक के चुनावी नतीजे बता रहे हैं कि बीजेपी का यह मुद्दा काम नहीं आया, क्योंकि संथाल में बीजेपी काफी पीछे दिखाई दे रही है. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे- ‘बंटोगे तो कटोगे’ को हरियाणा के बाद भाजपा झारखंड के विधानसभा चुनावों में भी आजमा रही थी, वह भी कमाल नहीं दिखा पाया. ऐसे में हेमंत सोरेन सरकार की अगर झारखंड में वापसी होती है तो यह झारखंड के इतिहास में पहली बार होगा जब किसी गठबंधन सरकार की वापसी होगी.(Jharkhand assembly election)
न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : पहले राउंड की काउंटिंग में चाईबासा से JMM के प्रत्याशी दीपक बिरुआ ने बनाई बढ़त, चक्रधरपुर से सुखराम उरांव भी निकले आगे