Jharkhand Assembly Election: लोहरदगा से इस बार AJSU से टिकट की रेस में हैं तीन उम्मीदवार, किसकी लगेगी नैया पार ?

jharkhand assembly election, ajsu, ajsu news, ajsu list, ajsu jharkhand list

Jharkhand Assembly Election: झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है। दो चरण में मतदान होना है। इस बार भाजपा और आजसू में गठबंधन होना है। सीट बंटवारे की बात लगभग फाइनल हो चुकी है। लोहरदगा विधानसभा आजसू के खाते में जाना तय है। यहां से कई बार आजसू पार्टी के प्रत्‍याशी जीत चुके हैं। वर्तमान में इस सीट से आजसू पार्टी के तीन दावेदारों का नाम सामने आये हैं। टिकट को लेकर सभी के अपने-अपने तर्क हैं।