समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Jharkhand: आशीर्वाद अपार्टमेंट अग्निकांड की हाई कोर्ट अब 17 फरवरी को करेगा सुनवाई

Jharkhand: Ashirwad apartment fire case will now be heard in the High Court on February 17

Ashirwad Apartment Fire: धनबाद के आशीर्वाद अपार्टमेंट में आग लगी की घटना की आज झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होनी थी। आशीर्वाद अपार्टमेंट में लगी भीषण आग और उसमें स्वाहा हुई 14 जिन्दगियों की खबर मिलने के बाद हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए इस पर न सिर्फ चिंता जाहिर की बल्कि इस कांड को सवालों के घेरे में लेते हुए आज की तारीख सुनवाई के लिए मुकर्रर की थी। लेकिन अब यह सुनवाई 17 फरवरी को निर्धारित की गई है।

बता दे, कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश अपरेश कुमार सिंह एवं न्यायधीश दीपक रोशन की खंडपीठ ने महाधिवक्ता से पूछा- यह घटना कैसे घटी। महाधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि दीये की लौ से यह आग लगी थी। उपायुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन हुआ है, जो आग लगने की वजह एवं हुए नुकसान की जांच करेगी। अदालत के दिए गये दिशा-निर्देश से पूरे राज्य की बिल्डिंगों का फायर ऑडिट किया जायेगा। वही मामले में राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने के निर्देश दिया गया है।

बता दें, पहले धनबाद के हाजरा अस्पताल में हुए भीषण अग्निकांड, फिर आशीर्वाद टावर में लगी आग जिसमें झुलसकर 14 जिन्दगियों खत्म हो गयीं। मृतकों में दस महिलाएं, तीन बच्चे और एक पुरुष शामिल थे। इस घटना पर झारखंड हाई कोर्ट को चिंतित कर दिया है। घटना के कुछ घंटों बाद झाऱखंड हाई कोर्ट ने स्वतः लिया था। इस मामले की सुनवाई की तारीख 2 फरवरी तय कर दी थी। झारखंड हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस की कोर्ट ने मामले का स्वतः संज्ञान लिया था।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: टाटा संस के चेयरमैन ने बजट को बताया चुनौतीपूर्ण समय में स्मार्ट बजट

Ashirwad Apartment Fire

Related posts

56वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री बालिका अंडर 20 चैंपियनशिप में झारखंड की आशा किरण बारला ने जीता स्वर्ण पदक

Sumeet Roy

देश भर में जेलों में 3.71 लाख विचाराधीन कैदी बंद, झारखंड की जेल में 17103 कैदी

Manoj Singh

कोरोना की चपेट में स्वर कोकिला लता मंगेशकर, ब्रीच कैंडी के आईसीयू वार्ड में कराया गया भर्ती

Pramod Kumar