Jharkhand: जब तक जिंदा हूं आरक्षण पर आंच नहीं आयेगी  – चिराग पासवान

चतरा से लोजपा प्रत्याशी जनार्दन पासवान ने किया नामांकन

चतरा में एनडीए घटक दल के लोजपा प्रत्याशी जनार्दन पासवान ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री सह लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने थाना मैदान में आयोजित नामांकन सभा को संबोधित किया। संबोधन के दौरान चिराग पासवान ने लोजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की। वही संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने इन दिनों इंडिया एयलाइंस को लगातार मिल रही धमकी पर देश के दुश्मनों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि आरक्षण के नाम पर, संविधान के नाम पर आपको डराने का काम हो रहा है। लेकिन मैं इस मंच से वादा करता हूं, अपने नेता-अपने पिता रामविलास पासवान के संघर्षों की कसम खाकर आश्वश्त करता हूं कि जब तक चिराग पासवान जिंदा है, तब तक ना आरक्षण पर कोई आंच आएगी और न तो संविधान पर कोई खतरा होगा।उन्होंने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री व उनके सहयोगी दल यह नहीं चाहते कि गरीब लोग आगे बढ़ें और मुख्यधारा में जुड़ें।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: पुष्य नक्षत्र की ‘पुण्य-प्राप्ति’ के लिए दिन भर नामांकन का लगा रहा रेला