Vande Bharat Jharkhand Bihar: झारखंड और बिहार को 2023-24 के बजट में नयी ट्रेनों के साथ और भी योजनाओं का ऐलान हुआ है। इस बार के बजट में दोनों राज्यों के यात्रियों की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की खुशखबरी मिलने वाली है। रेलवे इस साल 85 नयी वंदे भारत ट्रेने शुरू करने वाला है जिनमें से रांची-हावड़ा, हावड़ा-नयी दिल्ली, हावड़ा-वाराणसी, पटना-रांची और पटना-हावड़ा ट्रेने झारखंड और बिहार से होकर गुजरेंगी। बिहार और झारखंड के साथ इसका फायदा पश्चिम बंगाल को भी मिलने वाला है। इस साल अप्रैल से अ तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें बिहार से होते हुए बंगाल और झारखंड और उत्तर प्रदेश से होकर आएंगी और जाएंगी। मिली जानकारी के अनुसार, बिहार से पटना-हावड़ा, पटना-रांची और वाराणसी-हावड़ा तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू होने की संभावना हैं।
रेल योजनाओं की भी सौगात
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार झारखंड में 57 रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड करने के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। इनमें रांची, टाटानगर, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, चक्रधरपुर जैसे बड़े स्टेशनों समेत देवघर, बरकाकाना, दुमका, साहिबगंज, सिल्ली, नामकोम, रामगढ़ कैंट सहित 57 स्टेशनों को अपग्रेड किया जायेगा। वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार बिहार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए रेल बजट में 8,505 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड आवंटन किया गया है। इससे राज्य में 87 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। इसके अलावा गया-बोधगया-चतरा, गया-नटेसर, गया-डाल्टनगंज वाया रफीगंज, राजगीर-हिसुआ-तिलैया और नतेसर-इस्लामपुर, बिहटा-औरंगाबाद वाया अनुग्रहनारायण रोड, अररिया-गलगलिया, फतुहा नई रेल लाइनें बिछायी जायेंगी। इसके साथ दनियावां-बिहारशरीफ-बरबीघा-शेखपुरा, कोडरमा-तिलैया, हाजीपुर-सगौली वाया वैशाली, अररिया-सुपौल, सकरी-हसनपुर और छपरा-मुजफ्फरपुर सहित अन्य जगहों पर रेल लाइनें भी बिछाई जाएंगी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Road Accident होने पर कैसे करें प्राथमिक उपचार? डॉक्टर से जानें तरीका
Vande Bharat Jharkhand Bihar