न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
मारवाड़ी युवा मंच रांची के अध्यक्ष पद के चुनाव में विजयी हुए युवा अमित चौधरी को रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी सहायक समिति एवं अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी सहायक समिति एवं अग्रवाल सभा के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने मंच के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमित चौधरी को बधाई देते विश्वास जताया है कि युवा अमित चौधरी मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष बनने से जिले में सामाजिक एवं जनसेवा के कार्यों में तेजी आएगी एवं युवा मंच और अधिक सुदृढ़ एवं समृद्ध बनेगा।
इन्होंने दी बधाई
बधाई देने वालों में- रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेशचंद्र अग्रवाल, मारवाड़ी सहायक समिति के अध्यक्ष अशोक नारसरिया, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया, ललित कुमार पोद्दार, कौशल राजगढ़िया, मनोज चौधरी, विनोद जैन, पवन पोद्दार, सज्जन पाड़िया, प्रमोद अग्रवाल, अनिल अग्रवाल,अजय डीडवानिया, रतन मोर, कमल जैन, प्रेम मित्तल, सुरेश जैन, आनंद जालान, अशोक पुरोहित, अभिषेक चौधरी, राम बांगड़, राजेश भरतिया, रमाशंकर बगड़िया, मनीष लोधा, सुनील पोद्दार, नारायण विजयवर्गीय, अशोक लाठ, निर्मल बुधिया, अजय खेतान, मनोज रूईया, कमल खेतावत, विजय खोवाल, किशन अग्रवाल, सुनील केडिया, भरत बगड़िया, राजकुमार मित्तल, दीपेश कुमार, अजय बजाज, सुमिता लाठ, नरेश बंका, पुरुषोत्तम विजयवर्गीय, ललित पोद्दार, संजय सर्राफ, आदि शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: श्रम विभाग का कमाल, नियुक्ति चालू, भुगतान बंद, नाराज हाई कोर्ट ने पूछा- क्या CBI से जांच करवायें