समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Jharkhand: आजसू पार्टी पूरे राज्य में निकालेगी सामाजिक न्याय मार्च,  सुदेश कुमार महतो की अध्यक्षता में पार्टी की कल बैठक

Jharkhand: AJSU party will take out social justice march across the state

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो की अध्यक्षता में कल सुबह 9.00 बजे हरमू, रांची स्थित केंद्रीय कार्यालय में आजसू पार्टी की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में सभी विधानसभा प्रभारी मौजूद रहेंगे।

बैठक की जानकारी देते हुए आजसू पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने कहा कि पार्टी अप्रैल माह को सामाजिक न्याय महीना के रूप में मना रही है। इस दौरान राज्य भर में कई कार्यक्रम किया जाना है और कई कार्यक्रम किए भी गए हैं, जिसमें 13 अप्रैल को राज्य के सभी 24 जिलों में आयोजित जिलास्तरीय न्याय मार्च भी शामिल है। साथ ही राज्यस्तरीय सामाजिक न्याय मार्च सहित कई अन्य राज्यव्यापी कार्यक्रम होना भी सुनिश्चित है। इन सभी भावी कार्यक्रमों तथा राज्य के ज्वलंत विषयों को लेकर कल बैठक आयोजित की गई है।

ज्ञात हो कि आजसू पार्टी अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर लगातार संघर्ष कर रही है तथा सड़क से लेकर सदन तक इन विषयों को लेकर मुखर रही है। विगत 13 अप्रैल को न्याय मार्च के जरिए सभी जिलों में इन मुद्दों को लेकर कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय भी कूच किया। सात सूत्री मांगों में खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति, जातीय जनगणना एवं पिछड़ों को आबादी अनुसार आरक्षण, पूर्व में जो जातियां अनुसूचित जनजाति की सूची में थे, उन्हें पुनः अनुसूचित जनजाति में शामिल करने, सरना धर्म कोड लागू करने, बेरोजगारों को रोज़गार, झारखण्ड के संसाधनों की लूट बंद करने तथा झारखण्ड आंदोलनकारियों को सम्मान की बात मुख्य रूप से शामिल है।

यह भी पढ़ें:

Related posts

Palamu News : DC की अध्‍यक्षता में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित, उपायुक्त ने दिए ये निर्देश

Manoj Singh

देवघर में Cyber Crime पर पुलिस का डंडा, 14 साइबर अपराधी आये शिकंजे में

Pramod Kumar

Jharkhand: रांची में एक युवक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

Pramod Kumar